Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में एक भी स्थायी शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. विभागाध्यक्ष विहिन ही विभाग चल रहा है. गेस्ट शिक्षकों के भरोसे पूरा विभाग संचालित हो रहा है. हालांकि मानविकी डीन को विभाग का प्रभार दिया गया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करना हो, बॉनोफाइड बनाना हो इत्यादि कार्य के लिये मानविकी डीन के पास जाना पड़ता है. इससे विद्यार्थी काफी परेशान है. इसी तरह अन्य कई विभाग में भी शिक्षकों की भारी कमी है. कोल्हान विश्वविद्यालय स्थापित होने के बाद अभी तक उर्दू विषय के शिक्षक बहाली नहीं हुई है. लगातार विवि की ओर से प्रस्ताव विवि को भेजा गया है लेकिन जेपीएससी इस पर गंभीर नहीं है. विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि कई विषय की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही उूर्द विषय की भी बहाली होगी.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-broke-old-womans-house-in-makadi/">चाकुलिया
: माकड़ी में हाथी ने वृद्धा का घर तोड़ा 55 से अधिक विद्यार्थी करते है अध्ययन
कोल्हान विश्वविद्यालय के बी ब्लॉक में उर्दू का अलग से विभाग संचालित है. यहां मात्र एक ही गेस्ट शिक्षक व एक टीए कार्यरत है. प्रत्येक सेमेस्टर में लगभग 20 की संख्या में विद्यार्थी का नामांकन होता है. पिछले पांच सालों से 20 तक ही विद्यार्थी पहुंच रहे है. फिलहाल विभाग के सभी सेमेस्टर में कुल 55 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-toilet-built-on-the-side-of-nh-18-is-turning-into-ruins/">बहरागोड़ा
: एनएच 18 के किनारे निर्मित शौचालय खंडहर में हो रहा तब्दील [wpse_comments_template]